(प्रदेश) :- हाई स्कूल परीक्षा परिणाम मण्डल घोषित छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा वर्ष 2020 के पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परीक्षा परिणाम आज शाम घोषित कर दिए गए है। परीक्षा परिणाम मण्डल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध हैं। रायपुर हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी पूरक परीक्षा पुनर्गणना एवं पुनर्मूल्यांकन के परिणाम घोषित
यह भी पढे = छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड का परीक्षा परिणाम
(45 लाख रूपए की परियोजना)
(छत्तीसगढ़) :- रायपुर राम वनगमन पर्यटन परिपथ विकास के लिए 41.23 करोड़ के कार्य प्रारंभ राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राम वनगमन पर्यटन परिपथ के विकास के लिए प्रथम चरण में चिन्हित 9 स्थलों में से 3 स्थलों पर 41 करोड़ 23 लाख रूपए का कार्य प्रारंभ किए जा चुके है। इनमें राजिम (गरियाबंद) में 19 करोड़ 33 लाख रूपए, चंदखुरी (रायपुर) में 16 करोड़ 14 लाख रूपए हैं और शिवरीनारायण (जांजगीर-चांपा) में 5 करोड़ 76 लाख रूपए शामिल हैं।
यह भी पढे =आर्थिक मंदी के दौर पर छ.ग देश के टॉप 10
बाकी 9 स्थलों सीतामढ़ी-हरचौका (कोरिया), रामगढ़ (सरगुजा), तुरतुरिया (बलौदाबाजार),
सिहावा-सप्तऋषि आश्रम (धमतरी), जगदलपुर (बस्तर) एवं रामाराम (सुकमा) का डीपीआर
तैयार हो चुका है एवं निर्माण एजेन्सियों द्वारा निविदा की कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ पर्यटन
मंडल के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न शोधपत्रों, अभिलेखों एवं मान्यताओं के अनुसार भगवान
राम ने अपने वनवास काल के 14 वर्षों में से अधिकांश समय छत्तीसगढ़ के विभिन्न स्थानों पर
व्यतीत किए थे। छत्तीसगढ़ आने वाले पर्यटकों-आगंतुकों के साथ-साथ देश-प्रदेश के लोगों को राम
वनगमन मार्ग एवं स्थलों से परिचित कराने और पर्यटकों को उच्च स्तर की सुविधाएं उपलब्ध
कराने के लिए राम वनगमन पर्यटन परिपथ का विकास किया जा रहा है। इसके लिए प्रथम चरण में
9 स्थलों का चयन किया गया है। इन स्थलों के विकास के लिए कुल 137 करोड़ मंजूर की गई है।